RAIPUR BREAKING: पुलिस की हथकड़ी पड़ी ढीली, थाना के लॉकअप से हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार…

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बार फिर अपराधी के फरार होने की खबर सामने आई है. जिसमें इस बार पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जहाँ आरोपी थाना के लॉकअप से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया है। यह घटना आज सुबह की है. आरोपी आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार हुआ था जो अब पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, शहर के मौदहापारा थाना के लॉक-अप से आज सुबह आर्म्स एक्ट का आरोपी हथकड़ी निकालकर थाना से फरार हो गया। फरार आरोपी का नाम लक्ष्मी नारायण कसेर है. उसे पुलिस ने कल राजबंधा मैदान के पास से चाकू के साथ गिरफ़्तार किया था जिसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया गया था। परंतु आज सुबह ही पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी लॉक-अप से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी रतनपुर का रहने वाला व पूर्व में भी आरोपी के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।