
बेमेतरा- कोरोना की तीसरी लहर में अब संक्रमण ने स्कूली बच्चों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जहाँ देवरबीजा में संचालित एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक हाईस्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है. बता दें बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र देवभूमि देवरबीजा में संचालित कुमारी देवी.चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एकसाथ 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बच्चों के संक्रमित होने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग सहित जिले में हड़कंप मच गया है.
बता दे कि, देवरबीजा में 259 बच्चे का कोरोना जांच कराया गया जिसमें 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले है. इसके एक दिन पहले ही स्कूल में शिक्षकों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 5 शिक्षक-शिक्षिकाएं पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद तुरंत सभी बच्चों की भी कोरोना जाँच कराई गई. वही बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर ने 5 दिन के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश दिए है.
वही डॉ.खिया सिंह ने बताया कि एंटीजेन कीट से जांच किया गया है. जिसमें 23 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी बच्चों को होम आइसोलेट किया जायेगा. किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है। हमारी टीमें लगातार निगरानी रखेगी।