
न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में एक लड़की हॉस्पिटल इलाज कराने गई तो इलाज के दौरान आंसू निकल आए जिसके कारण उसे 3100 रुपये का अतिरिक्त बिल थमा दिया। यह देख कर सब हैरान रह गए। आखिर आंसू निकलने पर पैसे देने पड़ें तो ये काफी हैरत अंगेज़ मामला साबित होगा। इस युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
न्यूयॉर्क (New York) की यूट्यूबर कैमिली ने बताया कि कैसे उसकी बहन को रोने के लिए अतिरिक्त $40 चुकाने पड़े। पोस्ट में लिखा, ‘मेरी छोटी बहन पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य सबंधी कारणों से परेशान है और आखिरकार उसे एक डॉक्टर के पास जाना पड़ा। उन्होंने रोने के लिए उससे $40 की फीस ले ली।