
रायपुर- राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक की गई. इस बैठक में कांग्रेस संगठन चुनाव एवं कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा की गई.
बता दे कि, 1 अप्रैल से संगठन चुनाव की शुरुआत होगी. 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक डी सीसी प्रारंभिक सदस्यों की सूची जारी करेगा. वही 16 से 31 मई तक बी सीसी पदाधिकारियों का चुनाव होगा. 1 जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस कमेटी का चुनाव होगा. 21 जुलाई से 20 अगस्त तक पी सीसी जनरल बॉडी का चुनाव होगा. वही 21 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव रहेगा. सितंबर-अक्टूबर महीने में ए आई सीसी के कांग्रेस कार्यकारिणी का चुनाव होगा।
वही पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि, आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी और जिलाअध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जो छत्तीसगढ़ के चुनाव अधिकारी ने ली. उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की। इसके अनुसार कांग्रेस संगठन के चुनाव होंगे. इसी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया चलेगी। संगठन चुनाव के लिए हर बूथ में गठन जरूरी है. अगर वहां 25 सदस्य बनेंगे तो ही वहां चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. वहां से बूथ अध्यक्ष बनेगा. बीसीसी मेंबर बनेगा डीसीसी मेंबर बनेगा। हमें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में मिलजुल कर एक सर्वमान्य घोषित करने का प्रयास करेंगे. अगर सर्वमान्य नाम नहीं होगा तो वहां चुनाव की नौबत आएगी तो, चुनाव अधिकारी चुनाव संपन्न कराएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव चंदन यादव और राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, प्रभारी सचिव सप्तगिर शंकर उल्का समेत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।