
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 36वें मैच का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 33 रन से शिकस्त दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 154/6 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ दिल्ली की टीम 10 मैचों में आठ जीत के साथ पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, राजस्थान की टीम नौ मुकाबलों में चार मैच जीती है और पांच मैच हारी है, इसी के साथ वह छठे नंबर पर है।
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत देखने को मिली। पावरप्ले में टीम ने अपने दोनों ओपनर शिखर धवन (8) और पृथ्वी शॉ (10) के विकेट गंवाए। धवन को कार्तिक त्यागी और शॉ को चेतन सकारिया ने पवेलियन भेजा।
अय्यर-पंत ने संभाली पारी
दो विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी को श्रेयस अय्यर और कप्तान ऋषभ पंत ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। मुस्तफिजुर रहमान ने पंत (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पंत के बाद अय्यर (43) भी राहुल तेवतिया की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। शिमरोन हेटमायर को भी रहमान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 गेंद पर 28 रन बनाए। दिल्ली के लिए ललित यादव ने 15 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहली ओवर में लिविंगस्टोन आउट
155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पहले ओवर की अंतिम गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए। अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (5) भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें नॉर्टजे ने आउट किया।
टी-20 फॉर्मेट में अश्विन के 250 विकेट पूरे
डेविड मिलर को आउट करने के साथ ही आर अश्विन ने टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट पूरे किए। भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह अमित मिश्रा (262) और पीयूष चावला (262) के बाद तीसरे खिलाड़ी बने। दूसरे फेज में पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर ने भी टीम को निराश किया और 10 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। पावरप्ले तक राजस्थान का स्कोर 21/3 था।
दोनो टीमों की प्लेइंग XI में शामिल रहे खिलाडी-
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, आवेश खान
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियम लिविंग्सटन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, तबरेज़ शम्सी, मुस्तफिजुर रहमान