
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम राजधानी स्थित पुराने निर्माणधीन कांग्रेस भवन पहुंचे जहाँ उन्होंने श्रमदान भी किया. मोहन मरकाम के साथ रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं.
बता दें कि कांग्रेस का नया मुख्यालय राजीव भवन बनने के बाद पुराने भवन को तोड़ कर दो मंजिला इमारत बनाई जाएगी.इसके निर्माण में लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च होने है. जिला कांग्रेस के पुराने ऐतिहासिक स्वरुप को यथावत रखा जाएगा.
इस दौरान अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज हमने श्रमदान के माध्यम से लेंटर का कार्य विधिवत शुरूआत किया है.ऐतिहासिक गांधी मैदान में जो हमारा पुराना भवन है. जहाँ पर महात्मा गांधी पर आए थे. छेरछेरा के माध्यम से इकट्ठा करके हम पुराने भवन बनाये थे. उसको अब नए रूप में देने का प्रयास कर रहे हैं. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम और ब्लॉक कांग्रेस सभी टीमों जिन्होंने इसमें अपना योगदान दिया है.