
नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। गुरुवार को कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AIR Quality Index) 400 का मार्क पार कर गया है। ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GARP-3) लागू कर दिया गया है। प्रदूषण के कारण शुक्रवार और शनिवार को प्राइमरी तक के स्कूल बंद रहेंगे।
यहां पूरा शहर गुरुवार को धूल और धुएं में लिपटा रहा। लोगों ने आंखों में जलन महसूस की और विजिबिलिटी भी काफी कम रही। आंकड़ों के मुताबिक, ग्रेनो का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 402 अंक पर पहुंच गया, जो कि बेहद गंभीर स्थित है।
वहीं नोएडा का एक्यूआई 351 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब स्थिति है। डॉक्टरों की सलाह है कि लोग मास्क लगाकर ही घर से निकले। हवा की बिगड़ती हालत को देखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियां लगा दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ले रही एक्शन
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नोएडा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है, 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और फिटनेस प्रमाणपत्र। यह 15 दिनों का अभियान था। हमने लगभग 175 वाहन जब्त किए हैं, जो 10-15 दिन पुराने थे और 7000 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है।