
जांजगीर-चांपा। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सक्ती नगर के संतोषी टॉकीज साइकिल स्टैंड में फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
मृतक पप्पू साहू सक्ती के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि उसे नशे की लत थी। पप्पू कल दोपहर 4 बजे के बाद घर से निकला था, जिसके बाद वो वापस नहीं लौटा। जिसके बाद लोगों ने संतोषी टॉकीज के साइकिल स्टैंड में किसी ने उसकी लाश देखी, तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी। प्रधान आरक्षक सक्ती थाना कमल किशोर साहू ने बताया कि परिवार से बातचीत करने पर पता चला है कि युवक अक्सर नशा करके इधर-उधर पड़ा रहता था। माना जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में ही ऐसा आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।