बड़ी खबर
सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारा गया आतंकी कामरान, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर। शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आंतकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में काफी एक्टिव था।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में शुरू हुई थी। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में जैश का आतंकी मारा गया। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है, क्योंकि अन्य आतंकियों की मौजूदगी की भी आशंका है।