
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व लोकनिर्माण मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री रायपुर में अपनी सरकार द्वारा 20 करोड़ रूपए के एक भी काम बता दें तो मै राजनीति छोड़ दूंगा। राजेश मूणत ने कहा कि मौजूदा सरकार और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को केवल ठगने का काम किया है।
राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री कल रायपुर पश्चिम विधानसभा में 5 घंटा घूमें लेकिन एक भी बड़ा काम नही बता सकते। राजेश मूणत ने इस बात पर भी आपत्ति की है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जानेवाले लोगों के कपड़े उतरवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि एक महिला काला ब्लाउज पहन कर आई तो उसे लौटा दिया गया। पार्षदों को पुलिस उठाकर ले गए। इस तरह से मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है।
राजेश मूणत ने कहा कि मौजूदा सरकार के चला चली की बेला है क्योंकि प्रदेश का हर वर्ग उनकी सच्चाई को समझ गया है। राजेश मूणत ने कहा कि काठ की हांडी बार बार नही चढ़ाई जा सकती। राज्य के अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है।