
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ठग ने नौकरी दिलाने के बहाने एक किसान को बुरी तरह ठग लिया। ठग ने किसान को भरोसे में लेकर रायपुर एयरपोर्ट लेने के लिए बुलाया। उसके बाद सबसे पहले खुद को किसान की पांचवी पीढ़ी का भाई बताया इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि वह दिल्ली में CBI है।चार दिन तक उसके घर में रहकर मेहमान नवाज़ी कराई और इसी बीच बहकावे में लेकर राष्ट्रपति भवन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए भी ठग लिया। इस ठगी की जानकारी किसान को अपने पैतृक गांव जाने पर मिली।
मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के बेलगहना में दीपक कुशवाहा नाम का किसान हैं। चार महीने पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को CBI में IG सर्वेश कुशवाहा बताया। साथ ही राष्ट्रपति भवन में पदस्थ होने की जानकारी दी। इस ठग ने दीपक को अपना भाई बताया और उसे नौकरी दिलाने का लालच देता रहा। उसने कहा कि वो छत्तीसगढ़ आ रहा है और उसके परिवार से मिलना चाहता है। उसने दीपक को लेने के लिए रायपुर एयरपोर्ट बुलाया। दीपक भी उसके भरोसे में आकर उसे लेने के लिए रायपुर चला गया। घर ले जा कर दीपक ने उसकी अच्छे से खातिरदारी की। इस दौरान ठग ने राष्ट्रपति भवन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रुपये ले लिये।
पैसे देने पर भी काम न होने के कारण दीपक उत्तर प्रदेश में अपने गांव गया और सर्वेश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की सर्वेश दसवीं पास करके गांव से बहार चला गया। ठगी का मामला सामने आने के बाद दीपक ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।