
तमिलनाडु। तंजावुर में पारंपरिक रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां बिजली का तार एक कार के संपर्क में आ गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
पुलिस अधिकारियों और मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक तंजावुर के मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस पारंपरिक उत्सव में शामिल होने के लिए भारी तादाद में लोगों की भीड़ जुटी थी। जब जुलूस के रूप में रथयात्रा निकाली जा रही थी, तभी इसमें शामिल एक कार बिजली के तार के संपर्क में आ गई। कार को मोड़ते वक्त ऊपर बिछे बिजली के तारों की वजह से रथ आगे नहीं बढ़ पाया। देखते ही देखते कई श्रद्धालु करंट की चपेट में आते चले गए। हादसे की तस्वीरों में रथ को जलते हुए देखा जा सकता है। करंट से झुलसे कई श्रद्धालुओं को तंजावुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।