हाइवा के पीछे घुसी बाइक 2 लोगों की मौत 1 घायल

तखतपुर। जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के खुटेरा में बुधवार की रात को बाइक (bike) सवार ने सामने से जा रही हाइवा (Hiva) में गाड़ी घुसा दी। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वो हाइवा में जा घुसी। इससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। घायल को इलाज के लिए पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पथरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सम्पत राजपूत अपने दो दोस्तों राजा सतनामी और फेंकू सतनामी के साथ कहीं जा रहा था। उसी दौरान उसकी बाइक सामने से आ रही हाइवा में जा घुसी। इस हादसे में सम्पत राजपूत और राजा सतनामी की मौत हो गई । तो वहीं फेंकू सतनामी घायल बताया जा रहा है। उसे पथरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने शवों का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।