छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकमा के जगरगुंडा में अचानक आए तूफान ने मचाई तबाही
मंत्री कवासी लखमा ने दिए लोगों तक मदद पहुंचाने के निर्देश

रायपुर । सुकमा के जगरगुंडा (Jagargunda) में शनिवार को अचानक आए तूफान (Hurricane ) ने भारी तबाही मचाई है। इसके चलते कई घरों की छतों (Terrace ) पर पेड़ (Tree) गिरने की शिकायतें मिली हैं। इससे इस भीषण गर्मी में गरीबों के सिर से छत छिन गई है । राज्य के उद्योग मंत्री कावासी लखमा ( minister Kawasi Lakhma ) ने तत्काल मदद उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं
कैसे आया तूफान
शनिवार को सुबह अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई , जिसके चलते हवा की रफ्तार लगातार बढ़ती गई । इसके कारण कहीं घरों की छतों पर गिर गए । कई लोगों के आशियाने तबाह हो गए । इसके अलावा फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है । कलेक्टर (collector ) चंदन कुमार ने राजस्व विभाग की टीम को स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा है। इसी के आधार पर मुआवजे की राशि का निर्धारण किया जाएगा।