
रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुआ. अंतिम दिन खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापक और अधिकारियों के बीच हुआ . जिसमें टेबल टेनिस पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान डॉ अजित हुन्डेल एवं द्वितीय स्थान श्याम बाबू ने प्राप्त किया .महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण गजपाल के निर्देशन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शभंकर के नेतृत्व में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ.
उसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान डॉ सीमा खान आौ दूसरे नंबर पर कविता ठाकुर ने रहीं. वहीं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान प्रतिभा साहू , द्वितीय स्थान डॉ रमा सरोजिनी एवं तृतीय स्थान डॉ प्रकाश कौर सलूजा ने प्राप्त किया. इसके अलावा 100 मीटर दौड़, में प्रथम स्थान प्रतिभा साहू द्वितीय स्थान कैरोलीन एक्का एवं तृतीय स्थान कविता ठाकुर ने प्राप्त किया . रेड ग्रीन रेस में प्रथम स्थान डॉ रितु मारवाह द्वितीय स्थान डॉ प्रकाश कौर सलूजा एवं तृतीय स्थान डॉ प्रमिला नागवंशी ने प्राप्त किया .