देश में इस तारीख से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक

नई दिल्ली। देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को अब 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक (तीसरी खुराक) दी जाएगी। जो लोग 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद 9 महीने पूरे कर चुके हैं, इस खुराक के लिए पात्र होंगे।
सरकार की ओर से कहा गया है कि पहली और दूसरी खुराक के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक देने का कार्यक्रम भी जारी रहेगा और इसमें और तेजी लाई जाएगी।
देश में अभी 15+ उम्र वाली आबादी के करीब 96% लोगों को कम से कम एक COVID-19 वैक्सीन की एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83% ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त की हैं। हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र वाली जनसंख्या समूह को 2.4 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली खुराक प्राप्त की है।