
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में सियासी खींचतान मच गई है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अब पार्टी हाईकमान के प्रति भी बगावत पर उतर आए हैं। दरअसल, पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने कल कहा था कि सिद्धू विवादित बयान देने वाले अपने सलाहकार को हटा दें, अगर पर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह हटा देंगे।
इस घटनाक्रम के बाद आज सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब आज सिद्धू ने कहा, अगर आप मुझे निर्णय लेने नहीं देंगे तो किसी को नहीं छोड़ूंगा, ईंट से ईंट बजा दूंगा।
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस की कमान संभालने के बाद से ही पार्टी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी सीधे-सीधे दो गुटों में बंट चुकी है। सिद्धू अपने बयानों से अपनी ही सरकार को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अब सिद्धू ने हाईकमान को भी चुनौती देनी शुरू कर दी है। सिद्धू समर्थक विधायक व मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मुहिम चलाए हुए हैं। इस बीच, सिद्धू के सलाहकारों के बयानों के कारण वह खुद घिर गए।