
बिलासपुर। बोरवेल में फंसे राहुल का इलाज अभी बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में जारी है। इसके साथ ही बता दें कि खतरा अभी टला नहीं, राहुल की जंग इंफेक्शन से जारी है। अपोलो अस्पताल ने शाम में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। एक्सपर्ट डॉ. सुशील कुमार ने राहुल के मेडिकल बुलेटिन की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि राहुल के बॉडी में बैक्टीरिया स्किन के जरिए ब्लड में प्रवेश किया था। ‘सिडोमनास’ नामक बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। बैक्टेरिया लीवर, ब्लड संक्रमण और मशल्स में भी असर कर रहा था। इसका दोबारा टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट बेहतर है, किंतु नार्मल नहीं है। राहुल खाना खा रहा है, और नित्यकर्म भी कर रहा है। इसके साथ ही उसे ICU से वार्ड में दाख़िल किया जा रहा है।