आज शाम को जाएगी राजधानी स्पेशल, यात्रियों को इतने घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

रायपुर। लाॅकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें शुरू कर दी है। इस बीच बुधवार को आई राजधानी एक्सप्रेस आज शाम दिल्ली यात्रियों को लौटेगी। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-रायपुर से होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर में बिलासपुर से चलकर शाम 4.10 बजे रायपुर पहुंचेगी।
इसमें सफर करने के लिए स्टैंडर्ड प्रोटोकाॅल के मुताबिक डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ट्रेन आने से 15 मिनट पहले ही स्टेशन के गेट बंद हो जाएंगे।
जिनका टिकट कंफर्म है, उन्हें भी भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 10.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसदी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसदी तक पहुंच गई है। अब तक 59 मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं। इनमें 55 ठीक होकर घर लौट गए, जबकि 4 का उपचार एम्स में चल रहा है। इसके चलते रिकवरी के मामले में टॉप राज्यों में छत्तीसगढ़ शामिल हो गया है। धमधा में रैपिड टेस्ट में संक्रमित मिले तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।