Alert: SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान, गलती से भी ना करें ये काम, पल भर में उड़ सकती हैं जीवन भर की कमाई!….

टेक्नोलॉजी की इस दुनिया ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है. वहीं इसका दुरुपयोग भी आसानी से किया जा सकता है. हम टेक्नोलॉजी का सहारा जहां अपने काम को आसान बनाने के लिए करते हैं.वहीं साइबर चोर आपकी एक गलती से इसी टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर आपकी जीवन भर की कमाई एक पल में उड़ा सकते हैं. बैंक फ्रॉड से को लेकर अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. आप इसका शिकार न हों इसके लिए थोड़ा अलर्ट रहना जरूरी है.
बैंक से जुड़े कई काम के लिए हम बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करते हैं. बैंक के कस्टमर केयर का नंबर हमारे फोन में सेव नहीं होता और इसके लिए हम गूगल का सहारा लेते हैं. हम सीधे गूगल पर जाते हैं और बैंक का नाम डालकर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर लेते हैं. हालांकि जब हम नंबर सर्च करते हैं तो कई पेज दिखने लगती हैं, जिस पर कस्टमर केयर का नंबर होता है.
अगर आपने गलत नंबर पर कॉल किया तो पूरी गुंजाइश है कि आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है. SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘फर्जी कस्टमर केयर नंबरों से सावधान रहें. कृपया सही कस्टमर केयर नंबर के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके साथ ही, कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी गोपनीय बैंकिंग जानकारी शेयर न करें.’
बता दें कि जालसाज गूगल पर अलग-अलग बैंकों के नाम से फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाल देते हैं. अगर आप उनके जाल में फंसकर फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते हैं तो वे आपको अपनी बातों में फंसा लेंगे और आपसे, आपके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेंगे. इसके बाद पल भर में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.
इस तारा से बचें फ्रॉड से?
फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चलें जाएं और वहां मौजूद कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर लें. इसके साथ ही कई बैंक अपने ATM कार्ड पर भी 24×7 टोलफ्री ग्राहक सेवा केंद्र का नंबर डालकर रखते हैं.