
रायपुर। राजधानी रायपुर में मामूली बातों को लेकर विवाद होना और विवाद के बाद चाकूबाजी जैसे वारदात को अंजाम देना कोई नई बात नहीं है। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन छुटपुट वाद-विवाद में आवेश में आकर चाकूबाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसमें वजह यही निकल कर सामने आता है कि पुरानी रंजिश को लेकर बदला लेने के चलते घटना घटित हुई है। वैसा ही एक मामला रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शांति नगर में हुआ है। जहां दो युवक पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए। और आपसी विवाद के बाद एक दूसरे से मारपीट करने लगे। उस दौरान एक युवक ने बत्ता से हमला किया तो वहीं दूसरे युवक ने चाकू से वार कर दिया। जिसमें दोनों युवक घायल हो है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।
बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर स्थित गार्डन के पास मारपीट के दौरान चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जिसमें पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरद अब्बास नामक व्यक्ति ने लकड़ी के बत्ता से ओमप्रकाश सोना के सिर पर हमला कर दिया। जिसके बाद ओमप्रकाश सोना ने अब्बास के गले में चाकू से वार कर दिया। जिससे अब्बास के गले में गंभीर चोंट आयी है। प्रार्थी ने घटना की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाने में पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया है। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 294 , 506 और 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।