
चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट-
चांपा। कोरोना वॉयरस के भय को ध्यान में रखते हुए चांपा अधिवक्ता संघ के विद्वान अधिवक्ताओं (Advocate) ने एक दूसरे को हल्दी (Turmeric Commentary) लगाकर होली मिलन (Holi Milan) समारोह मनाया। समारोह में व्यवहार न्यायालय (Court) के मजिस्ट्रेट चांपा पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन तथा पार्षदगण मौजूद थे।
हल्दी का टीका लगाकर मनाया त्यौहार
अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने प्राकृतिक रंग हल्दी का प्रयोग कर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य वजह यह बताया जा रहा है कि इस प्रकार का आदर्श रंग व होली और क्या हो सकता है क्योंकि वर्तमान दौड़ में कोरोना वॉयरस का इंफेक्शन रूपी डर इतना हावी है कि लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह का हथकंडे अपना रहे हैं। इसी के मद्देनजर चांपा अधिवक्ता संघ ने एक अनूठा प्रयोग करते हुए हल्दी का चंदन टीका लगाते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
हल्दी का टीका ही क्यों
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि कोरोना वॉयरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। उससे बचने के लिए भी तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अधिवक्ता संघ की कोशिश है कि लोग सुरक्षित रहते हुए ये त्यौहार मनाएं। आयुर्वेद के अनुसार हल्दी में एंटीबॉयटिक गुण होते हैं। ऐसे में इसका टीका ज्यादा सुरक्षित (Suraksha) रहेगा। इस आयोजन की पूरे शहर में चर्चा है।