
रायपुर- हसदेव बचाओ आंदोलन से जुड़े आदिवासियों ने धरना दे दिया है. ये आदिवासी फतेहपुर सरगुजा से करीब 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं.
बता दें आंदोलन में 400 से अधिक आदिवासी शामिल है.आदिवासी सरकार को वादा याद दिलाने रायपुर पहुँचे है. हसदेव को कोल खनन से बचाने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा हम लोग दोपहर 3 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगे.वही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की करने की कोशिश करेंगे.