
रायपुर। राजधानी में खुद को फूड विभाग के अधिकारी बताकर व्यापारियों से फर्जी तरीके से पैसा वसूली करने वाले महिला आरोपियों को पुलिस ने किया है। मामला पुरानी बस्ती थाना इलाका का है।
शीतला चौक भाटा गांव निवासी प्रार्थी सागर शर्मा पिता स्वर्गीय विदेशी राम शर्मा ने 12 जनवरी को पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि शीतला चौक भाटा गांव में मेरा सागर स्वीट्स के नाम पर होटल है। से डेढ़ माह पूर्व स्वाति शर्मा, ममता शर्मा अपने आप को फूड विभाग के अधिकारी होना बताकर फूड विभाग का लाइसेंस नवीनीकरण कराने की जरूरत है कहकर डरा धमका कर 7 हजार ले लिए और आगे भी कई बार डरा धमकाकर होटल में लगभग 5 हजार का चाय नाश्ता कर लिए हर बार होटल में रेड पड़ेगा कहकर डरा धमका कर पैसा लेकर धोखाधड़ी किये है।
शिकायत मिलने पर पुरानी बस्ती थाना में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना दौरान प्रार्थी के बताए अनुसार आरोपियों राजनांदगांव निवासी स्वाति तिवारी अस्थाना पति स्वर्गीय राजीव अस्थाना उम्र 42 वर्ष, और ममता शर्मा पति स्वर्गीय राम कुमार शर्मा उम्र 43 वर्ष को पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।