
रायपुर- रायपुर राजधानी में महापर्व छठ को लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखा गया। आज गुरुवार को छठ पूजा का अंतिम दिन था. जहाँ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह से ही नदी घाट पर लोगों की भारी भीड़ दिखी।
जन आस्था का लोकपर्व छठ के आज चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने छठ पर्व का विधिवत समापन किया। व्रती महिलाओं ने नदी के घाट पर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि शांति की कामना की। महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत तोड़ा और इसके साथ ही चार दिनों के इस महापर्व का समापन हुआ।
इस दौरान महिलाओं ने छठ पूजा के गीत गाए। वहीं, बच्चों ने पटाखे छोड़े। सुबह हल्की ठंड में नदी के घाट पर श्रद्धालु उमड़ पड़े.इस दौरान पूरा माहौल छठ मैया के पूजा में रंगा हुआ था।
व्रतियों ने बताया कि, उन्होंने इस वर्ष छठी मईया के उपासना के साथ परिवार के सुख समृद्धि और कोरोना से पूर्ण मुक्ति की कामना की है। गौरतलब है कि नहाय खाय के साथ छठ पर्व की शुरुवात हुई थी, जिसमें 36 घंटे के कठोर व्रत के साथ व्रती उपासना कर रहे हैं। आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने पारण किया.