क्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर
मोवा ओवरब्रिज भ्रष्ट्राचार मामले में निपट गए EE समेत चार अधिकारी, सरकार ने किया निलंबित

रायपुर। मोवा ओवरब्रिज भ्रष्ट्राचार मामले में ईई समेत चार अधिकारी निपट गए हैं । राज्य सरकार ने पूरे मामले में भ्रष्ट्राचार के लिए दोषी पाते हुए ईई विवेक शुक्ला और तीन सहायक अभियंता राजीव मिश्रा, देवब्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। देखें आदेशः-
गौरतलब हो कि पिछले दिनों मोवा ओवरब्रिज का मरम्मत कराया गया था। लेकिन मरम्मत के तत्काल बाद डामर उखर कर अगल होने लगा और बजरी फैलने लगा। इसकी शिकायत पर लोक निर्माण मंत्री खुद ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे और अधिकारियों को जमकर लतारा था।
लोक निर्माण मंत्री ने तत्काल पूरे मामले की जांच के निर्देश लोक निर्माण विभाग के सचिव को दिए थे। पूरे मामले की जांच के बाद आज एक आदेश जारी कर ईई समेत तीन उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।