रायपुर में ऑटो से लटका मिला युवक का शव…जानिए पूरा मामला

रायपुर। राजधानी के उरला थाना इलाके में एक युवक का शव बरामद किया गया है। करीब 26 साल के युवक की लाश ऑटो से बंधी रस्सी के सहारे लटकी थी। शव घुटनों के बल बैठा दिखा। कुछ लोगों ने सुबह से देखा तो फौरन पुलिस की इसकी जानकारी दी। उरला थाने से टीम मौके पर पहुंची। इस बीच राहगीरों का जमावड़ा लगना शुरु हो चुका था। युवक इसी इलाके का रहने वाला था, इसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
युवक की पहचान हिरापुर में रहने वाले धनंजय शुक्ला के तौर पर हुई। चश्मदीद और मृतक के परिचित विशाल पांडे ने बताया कि पेशे से ऑटो चलाने वाला धनंजय बीती रात से ही घर नहीं लौटा था। सुबह अचानक उसकी इस तरह की मौत से इलाको में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने इसे हत्या करार देते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया। टाटीबंध भनपुरी तिराहे पर लगे इस जाम को उरला थाना की टीम ने हटवाया। सभी पदाधिकारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाइश दी गई।