
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ रायपुर के महादेव घाट में डूबने से एक नाबालिग की जान चली गई. महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि खारुन नदी में डूबने से 14 साल की लड़की की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग की लाश को नदी से बरामद किया।
जानकारी के अनुसार 14 साल की नाबालिग लड़की महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा करने महादेव घाट गई थी। इस बीच नदी में नहाने के दौरान वह डूब गई। बताया जा रहा है कि बच्ची नदी की तेज धार में बह गई थी। वहीं गहराई में पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। डीडी नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।