
कोरोना वायरस (corona virus) महामारी से बचाव के लिए जहां लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे है. इस बीच वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने को लेकर ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बिहार में एक शख्स ने खुलासा किया है की उसने सबसे अधिक वैक्सीन का डोज़ लिया है.
इस 84 साल के बुजुर्ग शख्स का दावा है कि उन्होंने टीके की 10 से ज्यादा खुराक ली हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बिहार के मधेपुरा जिले की है. यहां जिले में पुरैनी क्षेत्र के 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने ये दावा किया है कि वो टीके की 11 खुराक ले चुके हैं. उन्होंने कहा- ‘जब से मैंने टीका लेना शुरू किया है तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है.
Bihar: 84-year-old Brahamdev Mandal, a resident of the Puraini area of Madhepura district, claims that he has taken 11 doses of Covid vaccine
"I never fell ill since I started taking the vaccine and my health has started to improve," says Brahamdev pic.twitter.com/A23E690A4W
— ANI (@ANI) January 6, 2022