
अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol ) की फेमस वेब सीरीज ‘आश्रम’ का फैंस के बीच खास क्रेज है। इस वेब सीरीज (Web Series )के तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब सब्र ख़त्म हो चुका है। हाल ही में इसका मोशन पोस्टर वीडियो रिलीज़ हो चुका है। बता दें कि सीरीज में ढोंग का लबादा ओढ़ने वाले बाबाओं का बड़े दिलचस्प अंदाज में पर्दाफाश किया गया है। सीरीज के दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है।
अब इस सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाला है, जिसे लेकर दर्शक उत्साहित हैं। हाल ही में ‘आश्रम 3’ (Aashram) का मोशन पोस्टर वीडियो रिलीज किया गया है। अभिनेता बॉबी देओल ने बाकायदा इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है। यह सीरीज एमएक्स प्लेयर(MX Player) पर रिलीज होगी।
इन अभिनेताओंने निभाया है ख़ास किरदार
इस वेब सीरीज में बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका में नजर आए। बॉबी देओल ने निराला बाबा के मुख्य किरदार को बहुत ही बढ़िया अंदाज में निभाया है। इस वेब सीरीज में परमिंदर उर्फ पम्मी पहलवान का मुख्य किरदार काफी रोचक है। इसे अभिनेत्री अदिति पोहनकर ने निभाया है। इस सीरीज में अदिति साधारण लुक में नजर आई हैं, लेकिन उनका अभिनय दर्शकों पर छाप छोड़ता है। ‘आश्रम’ में निराला बाबा के अलावा भोपा भाई उर्फ भोपा स्वामी उर्फ भूपेंद्र सिंह का किरदार भी काफी कमाल का है।इसके अलावा वेब सीरीज में अध्यनन सुमन टिंका सिंह के किरदार में नजर आए हैं। उनका किरदार एक प्रसिद्ध पॉप स्टार का है।दर्शन कुमार इस वेब सीरीज में इंस्पेक्टर उजागर सिंह के किरदार में नजर आए हैं।