
दुर्ग। जिले में पुलिस ने मंगलवार को चाकूबाजों की परेड कराई। पुलिस ने तड़के सुबह 53 चाकूबाजों को एक साथ गिरफ्तार किया। सभी अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। शहर के चाकूबाजों को गिरफ्तार करने के लिए दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव के नेतृत्व में एक जंबो टीम बनाई गई है।
पुलिस ने मंगलवार को कुछ महीनों में चाकूबाजी करने वाले 53 से अधिक चाकूबाजों को घेराबंदी कर पकड़ा। इसके बाद उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 भिलाई में लाया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों और पेट्रोलिंग टीम के सामने उनकी पहचान परेड कराई गई। पकड़े गए सभी आरोपी जेल से कुछ समय पहले ही छूटे हैं और फिर से शहर में चाकूबाजी और गुंडागर्दी कर रहे थे।
सिविक सेंटर एरिया में निकाला गया जुलूस
दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने शहर के जितने भी चाकूबाजी करने वाले बदमाश फरार चल रहे थे उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलूस भी निकाला। इससे आम लोगों के बीच उनका खौफ कम हो सकेगा। सभी बदमाशों को पुलिस की निगरानी में सिविक सेंटर मार्केट लाया गया है और उन्हें वहां से पैदल पुलिस कंट्रोल रूम तक ले जाया गया।
दोबारा अपराध नहीं करने की दिलाई गई शपथ
पुलिस कंट्रोल रूम में सभी बदमाशों को एक लाइन में खड़ा किया गया। जिसके बाद किसी भी प्रकार की चाकूबाजी और दूसरे कोई भी अपराध में शामिल नहीं होने की शपथ दिलाई गई। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी सहित शहर के सभी थाना प्रभारी और उनकी पेट्रोलिंग टीम मौजूद रही।