जशपुर में पेड़ पर चढ़कर युवक ने लगा ली फांसी, मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

जशपुर। जिले में एक युवक ने सबके सामने फांसी के फंदे पर झूल गया। जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया में आज सुबह बजे मनोज राम (40) पेड़ पर चढ़ गया। युवक को ऊपर चढ़ता देख परिजनों ने उसके आत्महत्या की आशंका व्यक्त की। वे उसे समझाने लगे। इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए। वह भी युवक से पेड़ से उतरने की गुहार लगाने लगे, लेकिन वह नहीं माना।
लोगों का कहना है कि पेड़ की उंचाई करीब 100 फीट है। युवक के पेड़ पर चढ़ने के बाद उसे उतारने के लिए कई लोग पेड़ पर चढ़े, लेकिन जिस छोर पर युवक था वहां तक वो समय पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद युवक ने अपनी पहनी हुई बनियान को ही उतारकर फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि अभी तक युवक के सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है। घरवालों का कहना है कि 2 दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है।