चेतावनी : कलेक्टर-एसपी कान खोलकर सुन ले… सारा हिसाब-किताब होगा- रमन सिंह

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अधिकारीयों को चेताया है. उन्होंने खुले मंच से कहा है कि कलेक्टर और एसपी कान खोलकर सुन लें, 3 साल हो गया है, 2 साल बाकी है…तुम्हारा भी हिसाब किताब लिखा जा रहा है… जो-जो मेरे कार्यकर्ता को परेशान करेगा… उन सब की सूची तैयार की जा रही है… तलवे चाटना बन्द करो,तुम्हारा भी हिसाब किताब समय के साथ होगा।
दरअसल, डॉ. रमन सिंह नगरीय निकाय चुनाव प्रचार-प्रसार करने भिलाई नगर निगम चुनाव के बैकुंठधाम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुले मंच से कलेक्टर और एसपी को चेतावनी दी है.
मंच को सम्बोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, ‘मैं मंच के माध्यम से सार्वजनिक खुलेआम चौक में बोल रहा हूं. कलेक्टर और एसपी कान खोल कर सुन ले. 3 साल हो गया है 2 साल बाकी है, तुम्हारा भी हिसाब किताब लिखा जा रहा है. मेरा कार्यकर्ता तुम्हारा नाम लिख कर रखा है. जो-जो आतंकित करेगा। जो मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा, उन कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले अधिकारियों की सूची बनेगी और वह सूची भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनाएगा। इसलिए सुन लो ज्यादा तलवे चाटना बंद करो. उनका समय आ गया है. नोट में जितना भी हिस्सा मिला है खा लो, मगर इस प्रकार के राजनीति और रणनीति करोगे तो तुम्हारा भी हिसाब-किताब समय के साथ होगा। मैं यह बात साफ शब्दों में बोलने आया हूं।