रेड जोन कटघोरा में ही कोरोना के 29 मरीज, अब सीएम भूपेश खुद कर रहे माॅनिटरिंग

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 36 के सामने आए हैं, जिसमें कोरबा जिले के कटघोरा में ही 28 संक्रमित हो चुके हैं। इसके कारण ही इसे सरकार ने रेड जोन में रखा है। हालांकि कटघोरा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सरकार यहां किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है। वहीं हाॅटस्पाॅट कटघोरा में बढ़ते संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब स्थिति की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम भूपेश सुरक्षा, अस्पताल, कोरोना जांच आदि की व्यवस्था खुद देख रहे हैं।
इधर प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक भी कटघोरा सहित कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा उससे प्रभावित लोगों के लिए किए जा रहे कामों की समीक्षा रविवार को कर चुकी हैं। इसके अलावा कटघोरा व कोरबा के आसपास के शहरों व जिलों में पहुंचने वाले लोगों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि जांजगीर चांपा में बीते दिन 20 लोग कोरबा से पहुंचे हैं और कोरबा जिले के अन्य इलाकों से करीब 820 लोग पहुंचे हैं। जिन पर निगरानी रखी जा रही है। हालांकि जांजगीर चांपा जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।