CG NEWS : नाबालिग बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 7 साल की उम्र में मां ने लिया था गोद

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 12वीं पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका जब 7 साल की थी, तब उसे अधिवक्ता अनीता चाको ने गोद लिया था।
16 साल की नाबालिग ने गुरूवार को अपने घर में फांसी लगाई। घटना के समय वह घर में अकेली थी। मृतका की मां जब घर पहुंची तो उन्हें लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। छात्रा को फंदे से उतारकर परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने छात्रा की मां अधिवक्ता अनीता चाको का बयान दर्ज किया है। छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। बताया गया कि अधिवक्ता अनीता चाको ने शादी नहीं की है, इसलिए उसने बच्ची को बाल कल्याण समिति से 8 साल पहले गोद लिया था। घर में केवल मां-बेटी ही रहते थे, साथ ही उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर 5 कुत्ते भी पाल रखे थे। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल को जब्त किया गया है।