
रायपुर। उत्तर प्रदेश की राजनीति में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के रुझानों ने बीजेपी के झोलियों में खुशियां भर दी है. यूपी चुनाव के परिणाम को लेकर देश भर में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. होली आने में हफ्ते भर समय है लेकिन जब पूरा उत्तर प्रदेश भगवामय हुआ है तो हर जगह होली का त्योहार मनाया जा रहा है. ढोल-नगाड़े, गाने गाते और नारे लगते भाजपाई जश्न मना रहे हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भी जबरदस्त उत्साह बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में दिख रहा है. सभी होली के गुलाल के रंगो में रंगे नजर आ रहे है. और ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मना रहे हैं.
बता दें उत्तर प्रदेश में कुल विधानसभा सीट 403 है. जिसमें जो अब तक रुझान आ रहे है उसमें बीजेपी 263 सीटों में बढ़त बनाई हुई है. वहीं दूसरे नंबर में सपा 135 सीटों पर तो बसपा 1, कांग्रेस 2 और अन्य के कहते में 2 सीटें जाते दिख रही है.