
बिलासपुर। रतनपुर के रानीगांव में ढाबा में खाना खाने आए युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी युवक के गले से सोने की चेन और डेढ़ लाख रूपए नगदी लूटकर फरार हो गए। मामले में प्रार्थी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार 2 मई की रात करीबन 12 बजे विपिन सिंह अपनी कार से हाईवे किंग ढाबा के पास खाना खाने पहुंचा। उसी समय एक केम्पर कार उसके समीप आकर रुकी। कार से फिल कोल मिनरल्स लोखंडी के कर्मचारी विकास शर्मा सहित अन्य लोंगों ने यहां पर क्यो खड़े हो कहकर विपिन सिंह पर हाथ पैर और मुक्कों से हमला बोल दिया। आरोपियों ने विपिन सिंग के गले से सोने की चेन और व्यवसाय के लिए रखे डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिये। जिसके बाद आरोपी बिलासपुर की ओर भाग निकले।
मारपीट में घायल युवक विपिन सिंग ने बताया कि विकास शर्मा को वह पहचानता है। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।