
रायपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल साहनी छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर भड़के है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया को गलत ठहराते हुए नाराजगी जाहिर की है. भगवान लाल साहनी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जो कि पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ न्याय नहीं हो रहा है. जबकि आयोग के रोस्टर के हिसाब से उन्हें दूसरे या तीसरे स्थान पर होना चाहिए जिन्हें 8 वे पॉइंट पर रखा गया है.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ भगवान लाल साहनी ने राज्य के रोस्टर को ही गलत ठहराया है. भगवान लाल साहनी ने छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि से उनसे बात हुई है लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
बता दें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भगवान लाल साहनी ने आज रायपुर के सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग आयोग की बैठक के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में कोई रणनीति बनाने नहीं आये है, बल्कि ओबीसी वर्ग के लोगो की समस्याएं जानने आए है. छत्तीसगढ़ में ओबीसी क्लास 1 , 2 , 3, के लोगों की क्या स्थिति है उस पर अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शुरुआत में ही समझ आ रहा है कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी के लिए रोस्टर ही गलत है, जिसको ठीक करने का आदेश दिया जाएगा।
बाइट – भगवान लाल साहनी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग