
अम्बिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में आज एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के बाद से तीनों बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन वजन कम होने के कारण तीनों बच्चों को एसएनसीयू में रखा गया है। इतना ही नहीं 3 बच्चों को जन्म देने वाली मां भी पूरी तरह से स्वस्थ है।
दरअसल, आज लुण्ड्रा ब्लॉक के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही मातृ शिशु वार्ड में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जहां महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है हालांकि तीनों का वजन औसत वजन से कम होने की वजह से तीनों को स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (NSCU) में रखा गया है। जहां तीनों नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर और नर्स उन्हें गहन निगरानी में रखे हुए हैं।