रायपुर में नर्सिंग छात्र-छात्राओं का विरोध-प्रदर्शन, जोगी कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
प्रदीप साहू ने कहा-छत्तीसगढ़ की सरकार छात्र विरोधी

रायपुर। आज प्रदेशभर के सैकड़ों नर्सिंग छात्र-छात्राएं सड़क में उतरकर राज्य सरकार के छात्र विरोधी नीतियों का विरोध में प्रदर्शन किया। दअअसल, छात्रों का आरोप है कि आयुष महाविद्यालय के द्वारा परीक्षा फीस लेने के बावजूद विगत 2 वर्षों से परीक्षा आयोजित नहीं किया गया है, जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है। जबकि कोरोना काल में सरकार के द्वारा बकायदा आदेश निकाल कर नर्सिंग छात्र छात्राओं से कोविड सेंटरों में कोरोना पीड़ितों का सेवा लिया गया और जब परीक्षा आयोजित करने की बारी आई तब सरकार के द्वारा हाथ खड़ा कर दिया गया, जिससे छात्र-छात्राएं आक्रोशित है।
इसी कड़ी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज राजधानी के बूढ़ापारा स्थित धरनास्थल में एकत्रित होकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बैनर तले मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले, जिन्हें श्याम टॉकीज के पास पुलिस के द्वारा रोक दिया गया जहां पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में घंटों झूमाझटकी हुई। इसके बाद श्याम टॉकीज के पास ही सड़क में बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा- छत्तीसगढ़ की सरकार छात्र विरोधी है। छत्तीसगढ़ का युवा पढ़ लिखकर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना चाहता है, लेकिन भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया युवाओँ को अनपढ़ बना कर रखना चाहती है। दो साल से जानबूझकर नर्सिंग छात्र छात्राओं का परीक्षा आयोजित नहीं कर सरकार इन छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।