छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

सूरजपुर के बाद जशपुर में भी कोरोना मरीज मिला…इतने संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

जशपुर। मंगलवार को सूरजपुर में 10 करोनो मरीज मिलने के बाद जशपुर में भी इस वायरस की एंट्री हो गई है। जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव के लुड़ेग राहत शिविर में ठहरे एक मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे क्षेत्र से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में अब तक 48 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि राहत है कि 34 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

बताया जाता है कि सूरजपुर से जशपुर के पत्थलगांव के लुडेग में 34 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया था। ये मजदूर गुजरात के सूरत में काम करने गए थे। इनका रैपिट टेस्ट के जरिए कोरोना जांच किया गया। तो एक 22 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह युवक बिहार के गया जिले का रहने वाला है। अभी रायपुर एम्स में सभी की फिर जांच होगी।

प्रभारी सीएमओ डॉ. पी सुथार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव मरीज गुजरात के सूरत काम करने गया था. आज टेस्ट के दौरान एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 33 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लुड़ेग राहत शिविर में कुल 34 मजदूरों को रखा गया है.

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close