
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ड्रग जांच मामले में नया मोड़ आ गया है। रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। हाईकोर्ट में दायर याचिका में रकुलप्रीत सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग जांच मामले में नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल हो रहा है।
याचिका में एक्ट्रेस ने कोर्ट से गुजारिश की है कि वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दे कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो या मीडिया ट्रायल पर रोक लगे। मीडिया कवरेज रोकने के पीछे उन्होंने अपनी याचिका में तर्क दिया है कि इससे उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
कोर्ट में दायर याचिका में रकुलप्रीत ने कहा है कि उनको फिल्म शूट के दौरान जानकारी मिली कि एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने उनका और अभिनेत्री सारा अली खान का नाम लिया था। इसके बाद लगातार मीडिया में उनको लेकर खबरें चला रहा है। इससे उनकी छवि को नुकसान हो रहा है। वहीं, सुनवाई के दौराान कोर्ट ने रकुलप्रीत से सवाल किया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को आपने आधिकारिक शिकायत क्यों नहीं दी?