बड़ी खबर
हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, 63 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

केरल । हाईकोर्ट (High Court) के पूर्व चीफ जस्टिस थोट्टाथिल बी राधाकृष्णन (T. B. Radhakrishnan ) का सोमवार को सुबह कोच्चि के एक निजी अस्पताल में 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र, तेलंगाना और कलकत्ता हाई कोर्ट (High Court) के चीफ जस्टिस रह चुके थेष इसके साथ ही वह केरल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे।
राधाकृष्णन ने 12 साल तक केरल हाई कोर्ट (High Court) के न्यायाधीश के रूप में काम किया और दो बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) रहे। साल 1983 में वह एक वकील के रूप में नामांकित हुए थे। जस्टिस राधाकृष्णन ने कानून की तीन अलग-अलग शाखाओं अर्थात् नागरिक, संवैधानिक और प्रशासनिक कानूनों में अभ्यास किया था।