सूरजपुर में मंत्री टीएस सिंहदेव ने खोपा देवता से मांगी मन्नत

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने सुरजपुर के खोपा देवता को 101 बकरे चढ़ाने की मन्नत मांगी है। जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने शनिवार को सूरजपुर के खोपाधाम गए सिंहदेव ने स्थानीय लोकदेवता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान गांव के सरपंच और देवता के बैगा ने उनसे देवता की महिमा बताकर मन्नत मांगने को कहा।
बाद में वहां आयोजित सभा में सिंहदेव ने सार्वजनिक तौर पर कहा, मैं ऐसी मनौती जल्दी नहीं मानता खासकर अपने लिए। लेकिन आज 101 बकरे की बात कहकर गया हूं। अगर हो गया पूरा तो 101 बकरे चढ़ाने पड़ेंगे। सिंहदेव ने किस काम के पूरा होने की प्रार्थना करते हुए देवता को 101 बकरे देने का वादा किया है, यह सामने नहीं आया है।
मीडिया से चर्चा के दौरान सिंहदेव ने कहा कि मैं वहीं बताना चाहता था, लेकिन बैगा ने मनौती की जानकारी देने से मना कर दिया। अब यह काम होने के बाद ही पता चलेगा। अब सिंहदेव ने क्या पाने के लिए देवता को 101 बकरा चढ़ाने की मन्नत मांगी है यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन कांग्रेस की मौजूदा राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा करने के लिए यह काफी है।