
राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. इससे पहले आज ही उनकी सगाई भी हुई थी. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव शादी एयरहोस्टेस रहीं एलेक्सिस से हुई है जो हरियाणा की रहने वाली हैं. दोनों एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं. बता दें कि एलेक्सिस इसाई धर्म को मानने वाली हैं. जो अब यादव परिवार की बहु बन गई है.
शादी के इस अवसर के तस्वीरें भी वायरल हुई है. जिसमें लालू यादव का पूरा परिवार और कई महेमान नजर आ रहे है. वहीं शहदी के तस्वीर में तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी अपने भाई के साथ ख़ुशी के पल में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है.
इसके साथ ही शादी समारोह में तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) भी साथ नजर आ रहे है. वहीं तेजस्वी माता राबड़ी देवी भी मंडप में नजर आ रहीं हैं.