
Adipurush Release Date : प्रभास की आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर जबसे रिलीज़ हुआ है तब से ही इस फिल्म को लेकर देश भर में जमकर विवाद हुआ था और इसके VFX को लेकर भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया। फिल्म मेकर्स पर गलत तरीके से फिल्म को दिखने का आरोप लगा है। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का फैंस को इंतजार बेसब्री से है। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट को टाल दिया गया है।
‘आदिपुरुष’ फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित बताई गई थी। पैन इंडिया स्टार प्रभास, प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले थे। उनके साथ फिल्म में सैफ अली खान को रावण और कृति सेनन को सीता के रोल के लिए कास्ट किया था। इस फिल्म का टीजर आने के बाद से ही लगातार यह विवादों में रहा। ऐसे में अब ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म की रिलीज टाल दी है।
ओम राउत ने ‘आदिपुरुष’ के रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा ‘जय श्रीराम… आदिपुरुष हमारे लिए एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति और इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है। दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव देने के लिए आदिपुरुष के निर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अधिक समय देने की जरूरत है। आदिपुरुष अब 16 जून, 2023 को रिलीज होगी। हम एक ऐसी फिल्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिस पर भारत को गर्व होगा। आपका समर्थन, प्यार और आशीर्वाद ही हमें आगे बढ़ाता है।’
‘आदिपुरुष’ फिल्म का टीजर रिलीज होते ही लोग इसपर भड़क गए थे। लोगों को फिल्म में रावण और हनुमान जी का लुक एकदम पसंद नहीं आया था इसके साथ ही प्रभास के लुक और फील को लेकर भी लोगों ने जमकर इसका मजाक बनाया था। फिल्म को बॉयकॉट का दर्द भी झेलना पड़ा था। गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म का बजट 500 करोड़ है।