क्राइमदेशमध्यप्रदेश
बड़ी खबर : अन्नदाता किसान ने गेहूं के ढेर में बैठ कर खुद को लगाई आग, जलकर हुई मौत

मध्यप्रदेश। नीमच जिले के मनासा थाना अंतर्गत भाटखेड़ी ग्राम में एक किसान ने खौफनाक कदम को अंजाम दे डाला। किसान ने गेहूं के ढेर पर बैठकर खुद को आग लगा ली। जिससे उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय किसान नंदलाल पिछले 1 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। किसान का राजस्थान के चित्तौड़ में इलाज चल रहा था। नंदलाल ने सुबह गेहूं की कटी फसल में बैठ कर खुद को आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों ने जब आग की लपटे देखी तो पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया तब तक नंदलाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा अस्पताल भेजा है, आगे की जांच की जा रही है।