
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में धान खरीदी की अनियमितता पर बीजेपी विधायकों का जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक आशीष छाबडा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाया था. चर्चा का जवाब देते हुए बीजेपी के विधायकों के हंगामे को मछली बाजार कहने पर उत्तेजित हुए बीजेपी विधायक। बीजेपी विधायक हंगामा करते हुए सदन के गर्भगृह में घुसे। सदन में मौजूद बीजेपी के सभी विधायक सदन की कार्रवाई से निलंबित,सदन की कार्यवाही 10मिनट के लिए स्थगित।