
रायपुर। देश में कोरोना का कहर जारी हैं। हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी है, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है। इस बीच आज सुबह 11 बजे पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना नियंत्रण के लिए 10 राज्यों के 54 कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के 6 कलेक्टर भी शामिल होंगे। चर्चा के दौरान बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर और सूरजपुर जिलों के कलेक्टर भी कोरोना से जुड़ी बातें पीएम मोदी से करेंगे। इस बैठक से पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने इन जिलों के कलेक्टरों से उनके जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों सहित सभी अन्य जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भी राज्यों और जिलों के फील्ड ऑफिसर्स के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना के हालात और इससे निपटने के उनके अनुभवों पर चर्चा की। उन्होंने फील्ड ऑफिसर्स से कहा कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आपकी बहुत अहम भूमिका हैं। आप युद्ध के कमांडर हैं। किसी भी युद्ध में कई कमांडर कई योजनाओं को मूर्त रूप देते हैं, लड़ाई लड़ते हैं और हालात के हिसाब से फैसला करते हैं। आप भारत की लड़ाई के महत्वपूर्ण फील्ड कमांडर हैं।