
रायपुर। तीसरा राज्य स्तरीय बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट का प्रतियोगिता 27 एवं 28 अगस्त को जांजगीर-चांपा में आयोजित किया गया है। जिसके लिए रायपुर जिले के 6 बेस्ट पावर लिफ्टर आज जांजगीर-चांपा ट्रेन से रवाना हुए हैं।
राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में पावर लिफ्टर इस प्रकार है –
1. बी अनीश कुमार लेविस जीम से 66 किलो में, 2. भावेश देवांगन 66 किलो में फिटनेस 11 जीम से, 3. आशुतोष तिवारी हार्ड कोर जीम से 59 किलो में, 4. 59 किलो में दिव्यानस महाजन श्री राम हेल्थ क्लब से , 5. 59 किलो में अमान अहमद रिफॉरमेशन जीम से, 6. आकाश बहेस्वर ताम्रकार गोल्ड जीम से 120 किलो में हिस्सा लेंगे। टीम के मेनेजर राजेश कुमार साहू और कोच पिंटू वर्मा होंगे।